World Elderly Day celebrated with great pomp in Paramdham Old Age Home

Photo of author

By Rupesh Sharma

परमधाम वृद्ध आश्रम में धूमधाम से मनाया विश्व वृद्ध दिवस

भिवाड़ी संपूर्ण विश्व में आज के दिन विश्व वृद्ध दिवस मनाया जाता है, इसी को लेकर आज भिवाड़ी के खिजूरीबास में चल रहे परमधाम वृद्ध आश्रम में, आज यहां रह रहे वृद्ध जनों की सेवा करते हुए शुभ दिन मनाया गया। परमधाम वृद्ध आश्रम के संचालक एवं द राष्ट्रीय अजर सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कालरा ने बताया कि हमारी संस्था का शुरू से ही बेसहारा वृद्धो की सेवा करने का स्वप्न था, इसलिए वृद्ध जनों की सेवा के लिए भिवाड़ी में परमधाम वृद्ध आश्रम खोला गया था। आज ही के दिन वृद्ध जनों और वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने के लिए इस दिवस का आचरण किया जाता है, और आज ही इस शुभ दिन पर वरिष्ठ नागरिकों और वरिष्ठ संबंधियों को हार पहना कर सम्मानित किया गया। जिसमें आज मुख्य अतिथि भिवाड़ी पुलिस के सीईओ डीएसपी मुकेश चौधरी, विशिष्ट अतिथि पूर्व बीएमए अध्यक्ष बृजमोहन मित्तल, पंजाबी सभा समिति के अध्यक्ष संजय लांबा, पूर्व अध्यक्ष गोविंद चांदना, परमधाम वृद्ध आश्रम पधारे और सभी अतिथियों ने वृद्धजनों का हार पहना कर और गले लगाकर सम्मान किया, साथ ही बेसहारा वरिष्ठ जनों के हित के लिए भी चिंतन किया। इस शुभ अवसर पर पंजाबी सभा समिति के सचिव हर्ष नागपाल, कोषाध्यक्ष मोनू लांबा, रमेश गुप्ता, नितिन कालरा, प्रदीप यादव, सूबे सिंह, ललित यादव, अनुराग मिश्रा और दिनेश बेदी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

मुकेश शर्मा

रिपोर्टर

Leave a Comment