Women participated enthusiastically in the public relations campaign of BJP leader Dr. Sunita.

Photo of author

By Rupesh Sharma

भाजपा नेत्री डॉ सुनीता के जनसंपर्क अभियान में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर ली भाग.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से ‘पंच प्रण’ के माध्यम से पांच बड़ी घोषणा की गई। जिसका प्रचार आज मुसाबनी प्रखंड के अंतर्गत जादूगोड़ा के इचड़ा गांव में भाजपा नेत्री डॉक्टर सुनीता देबदूत सोरेन के द्वारा किया गया ,जहां उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए अपने पार्टी के पांच पांचप्रण के बारे में बिस्तार पूर्वक बताई इस अवसर पर उन्होंने कहा चुनाव के बाद बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने के बाद ‘गोगो दीदी योजना’ शुरू करने का ऐलान किया गया है। इसके तहत हर महिला के बैंक खाते में हर महीने की 11 तारीख को 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता ट्रांसफर की जाएगी।

*प्रण 2* सभी घरों में 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर मिलेगा ।

झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को रांची में ‘पंच प्रण’ का लोकार्पण किया। पार्टी की ओर ऐलान किया गया है ,कि भाजपा राज्य में लक्ष्मी जोहार शुरू करेगी, जिसके तहत के सभी घरों में 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर और साल में दो मुफ्त सिलेंडर उपलब्ध कराएगी।

*प्रण3* 5 लाख स्वरोजगार और 2.87 लाख खाली सरकारी पद भरे जाएंगे

भाजपा राज्य में सुनिश्चित रोजगार शुरू करेगी, जिसके तहत झारखंड में युवाओं के लिए 5 साल में 5 लाख स्वरोजगार के अवसर पैदा करेगी। इसके अलावा, 2.87 लाख खाली सरकारी पदों के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती की जाएगी। इसे सुनिश्चित करने के लिए, पहली कैबिनेट बैठक में ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी । जिससे नवंबर 2025 तक 1.5 लाख भर्तियां पूरी हो जाएंगी। इसके अलावा, एक वार्षिक कैलेंडर पेश किया जाएगा, जिसमें सभी मौजूदा परीक्षाओं को एक ही परीक्षा में शामिल किया जाएगा।

*प्रण4* हर स्नातक को 2 साल के लिए 2 हजार रुपये का भत्ता

भाजपा उन युवाओं की चुनौतियों का समाधान करेगी जो अपना करियर शुरू करने में संघर्ष कर रहे हैं। इसके लिए हम हर स्नातक और स्नातकोत्तर युवा को दो साल के लिए 2,000 रुपये प्रति माह का युवा साथी भत्ता देगी। इससे उन्हें अपनी पढ़ाई और करियर के खर्चों जैसे की किताबें और कोचिंग फीस को पूरा करने में मदद मिलेगी।

*प्रण 5* घरों के निर्माण के लिए मुफ्त बालू उपलब्ध कराएगी

भाजपा राज्य में घर साकार शुरू करेगी, जिसके तहत झामुमो सरकार के कुशासन को सुधारने और सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण आवास सुनिश्चित करने के लिए घरों के निर्माण के लिए मुफ्त बालू उपलब्ध कराएंगी तथा प्रधानमंत्री आवास योजना को पूर्ण रूप से लागू करके 21 लाख घरों का निर्माण और प्रत्येक को 1 लाख की बढ़ी हुई सहायता प्रदान करेगी। इसके अतिरिक्त, 2027 तक जल जीवन मिशन के माध्यम से 59 लाख घरों को नल के पानी का कनेक्शन प्रदान किया जाएगा।
मौके पर गांव के देवतुल्य ग्रामीण एवं भाजपा महिला मोर्चा के तनुश्री नंदा,दीपक पान, अजय कर्मकार ,देवाशीष पात्र ,जोगेश्वरी पात्र ,गोपीनाथ बेहरा ,मुकेश भगत , अशीम दास,सुब्रोतो दास,आदि उपस्थित रहे ।

सोनम सिंह की रिपोर्ट

Leave a Comment