vishesh shivir ka shubhaarambh

Photo of author

By Rupesh Sharma

टपूकड़ा कन्या महाविद्यालय में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ।
टपूकड़ा। राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के उदघाट्न सत्र में पंजाब नेशनल बैंक टपूकड़ा से पधारे मुख्य अतिथि सुरेश छतरवाल बैंक प्रबंधक एवं महाविद्यालय प्राचार्य मनोज चौपड़ा ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद स्वयं सेविकाओं सोनाक्षी, कुमकुम के नेतृत्व में सभी स्वयंसेविकाओं ने एनएसएस के लक्ष्य गीत को गाकर राष्ट्रीय सेवा के ध्येय वाक्य “स्वयं से पहले आप” को विशेष शिविर में चरितार्थ करने की प्रतिज्ञा ली। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमा शर्मा ने सात दिवस तक चलने वाली एनएसएस की विशिष्ट कार्य योजनाओ का संक्षेप में वर्णन प्रस्तुत किया। इसके बाद बैंक लोन प्रबंधक प्रदीप जी द्वारा लोन बैंकिंग के साथ साथ साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक बने रहने हेतु स्वयंसेविकाओं को प्रोत्साहित किया। शिविर के द्वितीय सत्र में नशा मुक्त भारत हेतु चलाई जा रही स्वयं सेविकाओं की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए एक नशा मुक्त रैली को हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय परिसर से रवाना किया। रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर कस्बे के मुख्य मुख्य मार्गो व बाजार से गुजरते हुए शिविर स्थल पर पहुंची। शिविर के बौद्धिक सत्र में स्वयं सेविकाओं को प्रोत्साहित करने हेतु डॉ रमेश चंद्र शर्मा और डॉ दीपिका शर्मा आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय स्तर पर आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओ में विजेता रही छात्राओं को स्वर्ण,रजत व कांस्य पदक प्रदान कर अतिथियों द्वारा प्रोत्साहित भी किया गया।

Leave a Comment