*50 वर्षों से बंद रास्ता खुला, ग्रामीणों में खुशी की लहर*
*विद्यालय की भूमि पर अतिक्रमण हटाया, प्रशासन ने शुरू कराया नींव खुदाई का कार्य*
खैरथल- तिजारा, 29 नवंबर। हरसोली तहसील के अंतर्गत ग्राम गुरगचका में वर्षों से बंद पड़ा एक सार्वजनिक रास्ता जिला कलेक्टर किशोर कुमार द्वारा चलाए जा रहे नवाचार खैरथल-तिजारा जिला राजस्व सुधार अभियान से खुल गया। शुक्रवार को तहसीलदार हरसोली श्री वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में राजस्व टीम ने यह ऐतिहासिक कदम उठाया। मौके पर पटवारी हल्का नांगल सालिया, पतलिया, बाघेरी खुर्द और जटियाना के अधिकारियों की उपस्थिति रही।
ग्राम गुरगचका के खसरा नंबर 537, 594, 599 और 721/356 (गैर-मुमकिन रास्ता) को लेकर लंबे समय से बंद था। यह रास्ता पिछले 50-60 वर्षों से अतिक्रमण के कारण बंद पड़ा था। जिला प्रशासन के निर्देश पर मौके पर पहुंची टीम ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाकर रास्ते को खोल दिया।
*विद्यालय की भूमि पर अतिक्रमण हटाया*
खैरथल-तिजारा तहसील के ग्राम धमूकड़ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की प्रशासनिक कार्रवाई ने ग्रामीणों को राहत दी। तहसीलदार नरेंद्र कुमार भाटिया एवं राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर यह कार्यवाही की।
राजस्व टीम ने प्रधानाचार्य, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि सचिन, और अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में विद्यालय भूमि, खसरा नंबर 1057 और 1068 का सीमांकन किया। मौके पर सीमाओं के निशान पुनः स्थापित कर सभी को इसकी जानकारी दी गई।
जेसीबी की सहायता से विद्यालय भूमि के चारों ओर नींव खुदाई का कार्य भी तुरंत शुरू कराया गया। यह कदम न केवल विद्यालय की सुरक्षा के लिए है, बल्कि भविष्य में अतिक्रमण की संभावनाओं को भी समाप्त करेगा।
*प्रशासन की तत्परता से ग्रामीणों में संतोष*
इस कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और जिला प्रशासन की तत्परता की सराहना की। प्रधानाचार्य और पंचायत प्रतिनिधि ने प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि यह कदम विद्यालय और बच्चों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है।
ग्राम गुरगचका में वर्षों से बंद पड़ा एक सार्वजनिक रास्ता खुलने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। आमजन ने इस कार्य के लिए जिला कलेक्टर किशोर कुमार और उनके राजस्व सुधार अभियान 2024 की सराहना की। ग्रामीणों ने प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह रास्ता उनकी कई समस्याओं का समाधान करेगा।
*जिला प्रशासन की नवाचार पहल*
खैरथल-तिजारा जिला राजस्व सुधार अभियान 2024 के तहत इस तरह के नवाचार से प्रशासन की सक्रियता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता का उदाहरण पेश किया गया है। ग्रामीणों ने इस पहल को एक बड़ा कदम बताया और प्रशासन को धन्यवाद दिया।
*प्रशासन की ओर से अपील*
तहसीलदार नरेंद्र कुमार भाटिया एवं नायाब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार ने सभी ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार के अतिक्रमण की शिकायत तुरंत प्रशासन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन आमजन के हितों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर है।