vidhaayak sanjeev saradaar kee jeet ki khushee

Photo of author

By Rupesh Sharma

*विधायक संजीव सरदार की जीत कि खुशी मे पंचायत प्रतिनिधियों ने बागबेड़ा में लड्डू बाॅटे*

जमशेदपुर : पोटका विधानसभा क्षेत्र से संजीव सरदार की भारी मतो से जीत होने की खुशी में समाजसेवी भोला झा के नेतृत्व में बागबेडा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा बागबेडा में लड्डू बाटकर खुशी का इजहार किया गया। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने राहगीरो को अपने हाथों से लड्डू खिलाकर जीत की खुशी में बधाई भी दी है। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता एवं समाजसेवी भोला झा ने संयुक्त रूप से कहा कि बागबेडा कॉलोनी में अधूरे पड़े विकास कार्य को पूरा कर विकास की गंगा बहाने का कार्य किया जाएगा। उन लोगों ने बागबेडा की जनता को भारी मतों से जीत सुनिश्चित कराने पर बधाई देकर आभार भी व्यक्त किए हैं।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, समाजसेवी भोला झा, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, गीता देवी, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment