वाराणसी कोतवाली थाना परिसर में बुजुर्ग महिला पर बंदरों का हमला…
मई…21/05/2025
रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखण्ड आज तक न्यूज़
वाराणसी उत्तरप्रदेश
वाराणसी में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार शाम कोतवाली थाना परिसर स्थित मंदिर में बैठी करीब 60 वर्ष की एक बुजुर्ग महिला पर बंदरों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया।महिला की चीख-पुकार सुनकर थाना परिसर में तैनात पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और किसी तरह उन्हें बंदरों से बचाया। प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पता चला कि उनके चेहरे और हाथों में 10 से अधिक जगहों पर काटने के निशान हैं।घायल महिला ने बताया कि वह काम से मैदागिन आई थीं और गर्मी की वजह से थाने में स्थित मंदिर के पास कुछ देर बैठ गई थीं। थोड़ी देर बाद दो बंदर आए और उनके पास रखे प्लास्टिक बैग पर झपटने लगे। जब उन्होंने बंदरों को भगाने की कोशिश की तो एक झुंड ने उन पर हमला कर दिया।महिला ने बताया कि बंदरों ने न केवल काटा, बल्कि थप्पड़ भी मारे। वह चीखने लगीं, तभी मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने डंडा पटककर बंदरों को भगाया।पुलिसकर्मियों ने बताया कि वहां करीब एक दर्जन बंदर मौजूद थे जो महिला पर हमला कर रहे थे। उनकी चीख सुनकर तत्काल मदद पहुंचाई गई, जिससे उनकी जान बच सकी।कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय की इमरजेंसी में पहुंचने पर डॉक्टरों की टीम ने महिला का इलाज किया और प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।