वाराणसी प्राथमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में पांच दिवसीय समर कैंप का भव्य शुभारंभ.
15/05/2025
रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखंड आज तक न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी । काशी विद्यापीठ स्थित प्राथमिक विद्यालय मण्डुवाडीह (अंग्रेजी माध्यम) में गुरुवार को पांच दिवसीय समर कैंप का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन एआरपी डॉ. संजय गुप्ता ने किया। अपने प्रेरणादायी संबोधन में उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में समर कैंप की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सहशैक्षिक गतिविधियों में भी निपुण होना चाहिए।
प्रधानाध्यापिका श्रीमती सरिता राय ने जानकारी दी कि इस समर कैंप के दौरान पेंटिंग, मेहंदी, नृत्य-संगीत, क्राफ्ट-राइटिंग, योग तथा खेलकूद जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। यह कैंप बच्चों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास को निखारने का अवसर प्रदान करेगा।
कार्यक्रम में शिक्षिकाएँ पूनम मिश्रा, नीलमा सिंहा, रश्मि सिंह, मु. सुहेल, धर्मा देवी और रेखा यादव की सक्रिय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन नीलम राय ने कुशलता से किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन विपिन कुमार गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया।
समर कैंप का समापन समारोह सोमवार को आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।