मालवीय मार्केट की दुकानों की किराया वृद्धि की नोटिस, दुकानदारों ने सहायक नगर आयुक्त से की मुलाकात
दिसंबर 20…2024
रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखंड आज तक न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी। मालवीय मार्केट की दुकानों का किराया बढ़ाने के लिए नगर निगम की ओर से दुकानदारों को नोटिस भेजी गई है। इससे परेशान दुकानदारों ने सहायक नगर आयुक्त से मुलाकात की। उन्होंने अपनी समस्या बताई। सहायक नगर आयुक्त ने इसके बाबत महापौर से बात करने का भरोसा दिलाया।
मार्केट एसोसिएशन ने बताया कि दुकानदार नोटिस के जवाब के साथ नगर निगम पहुंचे थे। उन्होंने अपने पक्ष को स्पष्ट रूप से रखा। अध्यक्ष अभिषेक केसरी ने कहा कि व्यापारी समुदाय इस मामले में न्याय की उम्मीद करता है और नगर निगम से सहयोग की अपेक्षा करता है। दुकानदारों ने अपनी दुकानों के संचालन और क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर भी अपनी बात रखी। सहायक नगर आयुक्त ने सभी बिंदुओं पर विचार करने का भरोसा दिलाया और व्यापारी प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि उनका पक्ष मेयर तक पहुंचाया जाएगा।
इस मौके पर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक केसरी, महामंत्री चंद्र क्वात्रा, कोषाध्यक्ष गुरजीत सिंह बग्गा, उपाध्यक्ष विनय अरोड़ा, नरेश, संजू, डॉ. रोशन समेत कई व्यापारी उपस्थित रहे