आई कैडमी के तत्वावधान में होगी सैलानियों को अध्यात्मिक स्पंदन की अनुभूति।
रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखंड आज तक न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी। दिनांक 20 दिसंबर, ट्राइडेंट ट्रायम्फ टूरिस्मोसिटी और इंटरनेशनल सेंटर फॉर आर्ट डांस म्यूजिक एंड योग (आई कैडमी) का संयुक्त प्रयास:
सैलानियों को आध्यात्मिक स्पंदन की अनुभूति एक अनुभव के साथ प्रदान करने के संकल्प के साथ एक-दूसरे के सहयोग से इस महा कुंभ में एक अनूठी शुरुआत की है। उक्त जानकारी संस्था के सदस्यों द्वारा आज रविन्द्र पुरी सिथत आई कैडमी कार्यालय पर प्रेसवार्ता में दी गई।
संस्था की खुशबू उपाध्याय ने बताया कि टी 3 सिटी आई कैडमी का उद्देश्य यात्रियों को उनके दैनिक जीवन की भागदौड़ से अलग एक आध्यात्मिक और आत्म-साक्षात्कार का अनुभव प्रदान करना है। इस प्रयास के माध्यम से, दोनों संस्थाएं यह सुनिश्चित करना चाहती हैं कि यात्री केवल भौतिक गंतव्यों तक ही नहीं पहुंचें, बल्कि अपने भीतर की यात्रा का भी आनंद लें और स्वयं को अध्यात्म से जोड़े। टी 3 सिटी का निर्माण 22 जनवरी 2020 में हरिद्वार में जूना अखाड़ा के महा मंडलेश्वर स्वामी अविमुक्तानंद गिरी के सानिध्य में शुरू किया था। एक अनूठे उद्देश्य “स्वयं से स्वयं का साक्षात्कार” के साथ यात्री न केवल अपनी बाहरी यात्रा को सफल बनाएं, बल्कि अपने भीतर के अनुभव और चेतना से जुड़ने का अवसर भी प्राप्त करें। जो यात्रियों को मानसिक शांति और आंतरिक संतुलन प्रदान करती है। यह कंपनी विशेषतः प्रवासी भारतीयों एवं विदेशी सैलानियों को भ्रमण कराती है जिसमे अमेरिका, इंग्लैंड, अरब देश, साउथ अफ्रीका और कनाडा के यात्री काशी, अयोध्या, चित्रकूट, प्रयागराज, बोध गया एवं चार धाम यात्रा कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि आई कैडमी की भूमिका जो कि अपने आध्यात्मिक और ध्यान प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए प्रसिद्ध है, इस प्रयास में अपनी विशेषज्ञता का योगदान दे रहा है। इसके माध्यम से यात्रियों को योग, ध्यान, मेंटल हीलिंग एवं प्रेरणादायक वार्ताओं का अनुभव मिलेगा। आई कैडमी ने जलपरी पर अनुभूति कार्यक्रम कई बार कर चुकी है जिसमे सुबह ए बनारस में काशी के कलाकार द्वारा वाद्य यंत्र एवं शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत करती है। लक्ष्य यात्रियों के लिए सिर्फ एक सुविधा केंद्र बनने का नहीं है, बल्कि उन्हें एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहां वे अपने भीतर झांक सकें और मानसिक शांति पा सकें। यह पहल विशेष रूप से उन लोगों के लिए है, जो अपनी व्यस्त जिंदगी में आत्ममंथन और शांति के कुछ पल तलाशते हैं। यह पहल न केवल व्यक्तिगत लाभ प्रदान करेगी, बल्कि समाज में आध्यात्मिकता और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगी। टी 3 सिटी आई कैडमी का यह कदम यात्रियों के अनुभव को एक नए आयाम तक ले जाने का वादा करता है। हमारा उद्देश्य ज़्यादा से ज़्यादा यात्रियों को कस्टमाइज्ड यात्रा के साथ अपने पौराणिक विशेषताओं के बारे में बताना एवं टूरिज्म को बढ़ावा देना है। यह पहल सभी के लिए एक सकारात्मक और प्रेरणादायक उदाहरण साबित होगी।
पत्रकारवार्ता में श्रीमती खुशबू उपाध्याय, श्रीमती अनिंदिता माथुर, नरेन्द्र पाण्डेय, अचिन्त्य मिश्रा, ओम प्रकाश, राम लखन तिवारी, मालिनी मिश्रा, विनय चटर्जी, संदीप राव केवल, हितेश चौधरी एवं गोपाल कृष्ण मिश्र उपस्थित थे।