Varanasi Uttar Pradesh

Photo of author

By Rupesh Sharma

महर्षि महेश योगी की 108 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखंड आज तक न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी । दिनांक 12 जनवरी, ध्यान के प्रणेता “महर्षि महेश योगी” की 108 वां जन्मोत्सव समारोह “ज्ञानयुग दिवस” के रूप में बाबा विश्वनाथ की नगरी स्थित शकरकंद गली, मीर घाट में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पार्षद नरसिंह दास ‘बाबा’ उपसभापति, नगर निगम ने दीप प्रज्वलित कर किया। महर्षि संस्थान के संचालक ब्रम्हचारी गिरीश के दैवीय निर्देशन में आश्रम के बटुकों द्वारा गुरु परंपरा पूजन, भावातीत ध्यान का सामूहिक अभ्यास, चारों वेदों का पाठ, गणेश अथर्वशीर्ष पाठ, पुरुष सूक्त का पाठ , हनुमान चालीसा पाठ एवं रुद्राभिषेक पूजन किया गया।
महर्षि संस्थान के प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि महर्षि ने भावातीत ध्यान के माध्यम से पूरे विश्व में सुख शांति एवं समृद्धि स्थापित करने का संदेश देने का प्रयास किया, पुरे भारत में सनातन धर्म के उत्थान हेतु गुरुकुल स्थापित कर ब्राम्हणों को निःशुल्क वेद, पुराण पढ़ने हेतु जागरूक करने का कार्य महर्षि महेश योगी द्वारा किया गया। महर्षि का विचार था कि दुनिया में सुख-शांति तभी स्थापित होगी जब सभी लोग भावातीत ध्यान का अभ्यास करेंगे क्योंकि स्वस्थ मस्तिष्क से कार्य करने की क्षमता कई गुना बढ़ जाती है, महर्षि ने यूरोपीय देशों में “राम मुद्रा” चलाया जिसमें एक राम मुद्रा का मुल्य10 डालर है। महर्षि के अनुयायियों में प्रसिद्ध बीटल्स ग्रुप, श्रीश्री रविशंकर, दीपक चोपड़ा जैसे गणमान्य शामिल है । अतिथियों का स्वागत वीरेंद्र श्रीवास्तव, धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव ने किया ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील शर्मा, शैलेन्द्र सेठ, सिब्बू यादव, आचार्य राकेश मिश्र, कृष्ण मोहन शुक्ल, विपिन गर्ग, सुकेन्द्र भार्गव, पवन पटेरिया, मनीष पाठक बंटी, वीरेंद्र श्रीवास्तव, आचार्य रणधीर पाण्डेय, गंगा सेवक राजेश शुक्ल, रविंद्र त्रिपाठी, रामगोपाल त्रिपाठी,अर्पित शर्मा, शत्रुघ्न पांडे, प्रिंस पांडे, आदर्श पांडे, विकास पांडे, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment