Varanasi Uttar Pradesh

Photo of author

By Rupesh Sharma

वाराणसी न्यूज़
भारतीय मजदूर संघ द्वारा सदस्यता बढ़ाने हेतु किया गया जनसंपर्क।
रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखंड आज तक न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी। दिनांक 10 जनवरी को भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष राजीव सिंह के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान के क्रम में आज वाराणसी यूनियन बैंक के आंचलिक कार्यालय में महा प्रबंधक धीरेंद्र जैन, अंचल क्षेत्र प्रमुख बरुन कुमार से भेंटकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि आज जनसम्पर्क अभियान के क्रम में हम लोग बैंक के कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दे पर तथा वाराणसी में बैंकिंग क्षेत्र की योजनाओं, सुदृढ़ीकरण और विकास के विषय पर भी चर्चा की गई तथा वाराणसी क्षेत्र के टिकरी शाखा सहित विभिन्न शाखाओं में सदस्यता बढ़ाने के लिए लोगों से जनसंपर्क किया गया और लोगों को भारतीय मजदूर संघ की रीति-नीति और राष्ट्रवादी विचारधारा व आज के परिवेश में भारतीय मजदूर संघ की आवश्यकता क्यों है, इससे भी लोगों को परिचित कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राजीव सिंह जिलाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष प्रमिल पांडे, यूनियन बैंक अॉगेरनाइजेशन वाराणसी आंचलिक सचिव सुंदर लाल जायसवाल, वाराणसी आंचलिक चैयरमैन अमित वत्स, लखनऊ आंचलिक सचिव जितेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा, युवा संयोजक अनुभव कुमार, ईपीएफओ कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध कुमार, टिकरी शाखा प्रबंधक नवीन कुमार, भेल कर्मचारी संघ अध्यक्ष शंकर दयाल श्रीवास्तव सहित अन्य लोग शामिल थे।

Leave a Comment