वाराणसी पानी भरे गड्ढे में गिरने से मासूम बच्ची की मौत…
04/01/2025
रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखंड आज तक न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी। एक मासूम बच्ची अपने पालतू डॉगी के साथ खेल रही थी। वह चलना सीख रही थी और डॉगी के पीछे-पीछे चल रही थी। डॉगी सेफ्टी टैंक के पास पहुंच गया, और बच्ची भी धीरे-धीरे डॉगी के पास जाने के लिए उसकी दिशा में बढ़ी। जैसे ही वह टैंक के पास पहुंची, उसका पैर फिसल गया और वह टैंक में गिर गई। यह घटना बड़ागांव थाना क्षेत्र के सातों महुआ स्थित आश्रम पद्धति स्कूल के परिसर में हुई।बच्ची की तलाश करते हुए परिजनों ने उसे नहीं पाया और फिर एक चपरासी ने टैंक के पास बच्ची का शव पानी में तैरते हुए देखा।
चपरासी ने शोर मचाया और बच्ची को बाहर निकाला गया, लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त वह दम तोड़ चुकी थी। यह घटना स्कूल प्रबंधन के लिए गंभीर सवाल खड़े करती है क्योंकि सेफ्टी टैंक छह महीने से खुला था और कई बार कहने के बावजूद उसे बंद नहीं किया गया। बच्ची के परिजन, जो पहले ही एक गहरे दुख से गुजर चुके थे अब इस हादसे से और भी ज्यादा आहत हो गए।
बच्ची के पिता जो दो साल पहले सड़क दुर्घटना में मारे गए थे उनके परिवार को संतोष पांडे ने अपने घर में पाला था। उनकी पत्नी, जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही थी अब अपनी बेटी की मौत के बाद गहरे दुख में डूब गई है।
स्कूल प्रबंधन ने बच्ची की मौत पर अपनी लापरवाही छिपाने के लिए परिजनों पर दबाव डाला, ताकि वे बिना पोस्टमार्टम के शव का अंतिम संस्कार कर सकें, लेकिन पुलिस ने हस्तक्षेप किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण यह घटना घटी। उनके मुताबिक, ऐसे किसी हादसे को रोकने के लिए स्कूल में उचित सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए थी खासकर जब वहां छोटे बच्चे पढ़ते हैं।