वाराणसीन्यूज
वाराणसी में आठवीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद….
जनवरी..4/01/2025 रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखंड आज तक न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
कक्षा 9-12 के लिए बदला स्कूल समय
वाराणसी में गिरते पारे और बढ़ती ठंड के कारण गलन में इजाफा हो रहा है। ठंडी हवाओं से तापमान और नीचे गिरता जा रहा है, जिससे प्रशासन ने स्कूलों के लिए नया आदेश जारी किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ने जानकारी दी कि कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में पठन-पाठन 14 जनवरी तक स्थगित रहेगा।
राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय, संस्कृत विद्यालय, सीबीएसई और आईसीएसई से जुड़े स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की सहमति के तहत अत्यधिक शीतलहर को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं 4 जनवरी से सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेंगी।
साथ ही, शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति को अनिवार्य बताया गया है। इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।