चाइनीज मांझे के खिलाफ जागरूकता अभियान, उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी की पहल,
Jan 2, 2025,
रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखंड आज तक न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी। उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में रामापुरा खारीकुआं मनिहारी टोला में एक जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनघातक चाइनीज मांझे के इस्तेमाल को रोकना और समाज को इसके खतरों से अवगत कराना है।
अभियान के दौरान प्रमोद वर्मा ने कहा, “हमारा लक्ष्य और संकल्प है कि जानलेवा चाइनीज मांझे से इंसानों, पशु-पक्षियों को बचाना हमारा नैतिक दायित्व है। अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि वे स्वयं भी इसका उपयोग न करें और दूसरों को भी ऐसा करने से रोकें।”
चाइनीज मांझे के दुष्प्रभाव
चाइनीज मांझे के इस्तेमाल से सड़क पर चलने वाले लोगों को गंभीर चोटें लगती हैं। पक्षियों और जानवरों की जान पर खतरा मंडराता है। अनेकों दुर्घटनाएं घटित होती हैं, जिनमें कुछ मामलों में मौत तक हो जाती है।
प्रशासन से अपील
अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से मांग की कि ऐसे खतरनाक मांझे की बिक्री और उपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा, “यह हमारी जिम्मेदारी है कि आम लोगों की जान को बचाया जाए। इसके लिए कड़ी निगरानी और कठोर कदम उठाए जाने चाहिए।”
इस जागरूकता अभियान में कई प्रमुख लोग शामिल हुए, जिनमें शकील अहमद, जादूगर राजू कुमार, विनय चतुर्वेदी, सुनील चतुर्वेदी, मनन भाई, रमेश सिंह, और आदिल का विशेष योगदान
रहा