Varanasi Uttar Pradesh

Photo of author

By Rupesh Sharma

*शक्तिधाम आश्रम द्वारा सिगरा में लगाया गया निशुल्क मोतियाबिंद जाँच शिविर*
जिला संवाददाता विवेक सिनहा
झारखंड आज तक न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी । विश्वप्रसिद्ध आध्यात्मिक संत जगद्गुरु साई माँ लक्ष्मी देवी मिश्रा जी की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से शक्तिधाम आश्रम की ओर से सिगरा स्थित अस्मिता चाइल्ड लाईन में गुरुवार को निशुल्क आंखों की जांच एवं मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया गया।
शक्तिधाम आश्रम के प्रबंधक मनीष गुप्ता ने बताया कि शक्तिधाम आश्रम की ओर से विभिन्न गांवो में निशुल्क आंखों की जांच एवं मोतियाबिंद शिविर का आयोजन होने के पश्चात गुरुवार को शहरी क्षेत्रों मे शिविर के क्रम मे सिगरा मे निशुल्क आंखोँ की जाँच का शिविर लगाया गया।
वाराणसी आई बैंक सोसाइटी के डॉ अजय मौर्य के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों की आंखों की जांच एवं मोतियाबिंद की जांच की गई। जिसमें मोतियाबिंद के मरीज का ऑपरेशन आने वाले दिनों में सुनिश्चित किया गया है। जिन लोगों की आंखों की जांच की गई है उन सभी को निशुल्क चश्मा वितरण किया जायेगा।शिविर मे लगभग 200 मरीजों के आंखों की जांच की गयी,जिसमें 20 मरीज मोतियाबिंद के एवं 10 मरीज ग्लुकोमा के पाये गये।आंखों मे सफेदी आ जाने वाले 5 गम्भीर मरीजों को वाराणसी आई बैंक सोसायटी मे कार्निया ट्रांसप्लांट के लिये रेफर किया गया।लगभग 100 मरीजों को चश्मा का वितरण किया जायेगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आश्रम के डेविड ओग्रेडी, शुभम पांडे ,प्रवीण खत्री सहित अस्मिता चाइल्डलाइन के फादर मजू मैथ्यू एवं सिस्टर उत्तमा व वाराणसी आई बैंक सोसाइटी के अब्दुल उमर ,शालिनी वर्मा, आकांक्षा पाल जैनब हसन ,सूफिया खान अरसलान खान, शुभम विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment