वाराणसी इंपीरियल पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव “गुंजन”
December 25, 2024
रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखंड आज तक न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी। जनपद के अस्सी स्थित इंपीरियल पब्लिक स्कूल ने मंगलवार को अपने वार्षिकोत्सव “गुंजन” का भव्य आयोजन किया। विद्यालय के विशाल प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में प्री-नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के छात्रों और उनके अभिभावकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कर्नल संदीप शर्मा (ओ.आई.सी., ई.टी.एफ., नगर निगम, वाराणसी), विद्यालय के अध्यक्ष, निदेशक और प्रधानाचार्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न भेंट कर किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसे विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुत किया। इसके बाद “स्कूल चले हम” और “दिल में है मास” जैसी प्रेरणादायक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
पारंपरिक और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने के लिए कजरी, चैती, भरतनाट्यम, श्रीकृष्ण-राधा की महारास लीला, राग जौनपुरी, सितार वादन, सूफी संगीत और कव्वाली जैसी रंगारंग प्रस्तुतियों ने माहौल को संगीतमय बना दिया।
देश की विविधता को प्रदर्शित करते हुए पंजाबी, राजस्थानी, बांग्ला और धान नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियां दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गईं। आधुनिक नाटक “अनोखी पंचायत” ने अंधविश्वासों से दूर रहने का संदेश दिया जबकि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित नृत्य ने सबको प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि कर्नल संदीप शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि वार्षिकोत्सव जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम के निदेशक ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए विद्यालय के आदर्श वाक्य “वर्दी ग्लोबल सिटिजन” को सफलतापूर्वक साकार करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस भव्य आयोजन में विद्यालय के अध्यक्ष, प्रधानाचार्य, शिक्षक, अभिभावक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। वार्षिकोत्सव “गुंजन” ने सभी को प्रेरणा, मनोरंजन और सांस्कृतिक समृद्धि का अनूठा अनुभव प्रदान किया।