वाराणसी न्यूज़
वाराणसी शिवपुर के गोकुल चंद्र धर्मशाला में अस्थायी रैन बसेरा स्थापित…
December 17, 2024
रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखंड आज तक न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी। मौसम के बदलते मिजाज और ठंड बढ़ने के चलते नगर निगम वाराणसी प्रशासन भी सतर्क हो गया है। रात में किसी भी व्यक्ति को ठंड से परेशानी न हो, इसके लिए वाराणसी के शिवपुर स्थित पंचक्रोशी चौथा पड़ाव पर गोकुल चंद्र धर्मशाला में रविवार की देर रात अस्थाई रैन बसेरा खोला गया।
यह रैन बसेरा टेंट और चारपाई के माध्यम से संचालित होगा, जो पूरे ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाएगा। रजाई, गद्दे और टकिया जैसी सुविधाएं भी यहां मुहैया कराई गई हैं।