varanasi news

Photo of author

By Rupesh Sharma

वाराणसी न्यूज़
वाराणसी लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में डिजिटल सुविधाओं का विस्तार
December 13, 2024
रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखंड आज तक न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने आयुष्मान वार्ड का किया लोकार्पण
रामनगर (वाराणसी) । लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में 24 शैय्या युक्त सर्जिकल और आयुष्मान वार्ड सहित अन्य नई सुविधाओं का लोकार्पण गुरुवार को कैंट क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर उन्होंने अस्पताल के कायाकल्प के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक की प्रशंसा की।
विधायक ने नवसृजित आयुष्मान और सर्जिकल वार्ड की सराहना करते हुए शीघ्र ही अस्पताल में लिफ्ट लगवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल को इतना आधुनिक बनाया जाएगा कि सर सुंदरलाल अस्पताल में भर्ती न मिलने पर मरीज यहां आकर इलाज करवा सकें।
डिजिटल एक्स-रे और सिटी स्कैन की सुविधा जल्द
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि अस्पताल में जल्द ही सिटी स्कैन और डिजिटल एक्स-रे की सुविधा शुरू होगी। मरीजों को डिजिटल एक्स-रे की रिपोर्ट मोबाइल पर भेजी जाएगी।
आयुष्मान कार्ड धारकों को मिलेगी विशेष सुविधा
सीएमएस डॉ. गिरीश द्विवेदी ने कहा कि आयुष्मान कार्ड धारकों को इलाज में हर तरह की सहायता दी जाएगी। किसी भी दवा के लिए मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने अस्पताल में नवसृजित वार्डों की जानकारी देते हुए कहा कि आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के लिए यह अस्पताल एक मिसाल बनेगा।
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ. नीता कुलकर्णी और संयुक्त चिकित्सा निदेशक डॉ. मंगल प्रसाद ने भी अपने विचार व्यक्त किए। हालांकि, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल किन्हीं कारणों से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके।
विधायक के साथ भाजपा नेता डॉ. अनुपम गुप्ता, सृजन श्रीवास्तव, अशोक जायसवाल, राजेंद्र सिंह पटेल, बबलू साहनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अस्पताल परिसर में स्वच्छता और सुविधाओं के विस्तार की सराहना की गई, जिससे यह अस्पताल क्षेत्र के नागरिकों के लिए एक आधुनिक और सुविधाजनक स्वास्थ्य केंद्र बनेगा।

Leave a Comment