varanasi news

Photo of author

By Rupesh Sharma

वाराणसी न्यूज़
श्री द्वारकाधीश सत्संग सेवा परिवार द्वारा पांच दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन
दिसंबर 10.. 2024
रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखंड आज तक न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी। दिनांक 9 दिसंबर, गौदोलिया के जंगमबाडी स्थित एक आश्रम के सभागार में श्री द्वारकाधीश सत्संग सेवा परिवार द्वारा पांच दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन के पूर्व आज आश्रम से भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ आश्रम से निकला, आगे-आगे कथावाचक आचार्य स्वामी शिवेंद्र चैतन्य महाराज एवं जजमान शंकर बालासाहेब खरडे अपनी धर्मपत्नी संग सर पर श्री शिव महापुराण पोथी लेकर चल रहे थे तथा पीछे हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा जंगमबाडी, गौदोलिया तथा दशाश्वमेध आदि स्थानों से होते हुए पुनः वापस आश्रम में आकर समाप्त हुई। तत्पश्चात जजमान द्वारा व्यासपीठ की पुजा, आरती की गई।
कथा व्यास आचार्य स्वामी शिवेंद्र चैतन्य महाराज, अध्यक्ष यशवाडी देवस्थान, कोल्हा, महाराष्ट्र द्वारा काशी में श्री शिव महापुराण कथा के श्रवण के फल एवं पुण्य का महत्व में बताया गया, शिव महापुराण कथा का श्रवण करने से मनुष्य के सभी पाप कट जाते हैं वह जीवन में यश समृद्धि की वृद्धि होती है। काशी में शिव महापुराण सुनना बहुत ही दुर्लभ लाभकारी संयोग माना जाता है।
कथा के जजमान महाराष्ट्र निवासी शंकर बालासाहेब खरडे व रंजना शंकर राव खरडे ने बताया कि काशी में श्री शिव महापुराण कथा को श्रवण करने के बाद जो अनुभूति हो रही है वह बता पाना मुश्किल है, हम धन्य हो गए, हम सौभाग्यशाली है कि महाराज के माध्यम से हमें इस पुण्य में भागीदारी करने का मौका मिला। कथा दोपहर दो बजे से आरंभ होगी जो दिनांक 9 दिसंबर से 13 दिसम्बर तक चलेगी। कथा समापन पर भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया है।

Leave a Comment