varanasi news

Photo of author

By Rupesh Sharma

वाराणसी न्यूज़
समाजसेवी संदीप यादव ने ठंड में ठिठुरते गरीबो में किया कम्बल वितरण।
दिसंबर 8…2024
रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखंड आज तक न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी। दिनांक 8 दिसम्बर, काशी में काफी वर्षों से गरीबों, अहसायों के सेवा में लगें रहने वाले समाज सेवक संदीप यादव अपनी टीम के साथ पुनः ठंड पड़ते ही शनिवार को मंदिरों पास रहने वाले गरीबों, असहायों में सैकड़ों कम्बल वितरण किया।
इस मौके पर संदीप यादव ने बताया कि विगत छह वर्षों से ठंडी पड़ते ही गरीबों, असहायों, मरीजों में हमारी टीम कम्बल वितरण कर उनकी सेवा शुरू कर देता है।
संदीप यादव ने बताया कि हमारे मार्गदर्शक समाजसेवी अभय सोनी के प्रेरणा और टीम सदस्यों के सहयोग द्वारा निरंतर गरीबों‌ की सेवा कार्य चलता रहता है। आज हम लोगों ने महामृत्युंजय मंदिर, काल भैरव, गणेश जी मंदिर, संकटमोचन मंदिर, दूर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर नीचीबाग, पिपलानी कटरा हनुमान मंदिर के पास सैकड़ों गरीब असहायों में कम्बल वितरण किया गया है।
कम्बल वितरण में मुख्य रूप से संदीप यादव, विवेक मिश्रा, गोविंद, नितेश सोनकर सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।

Leave a Comment