वाराणसी न्यूज़
वाराणसी पशु-पक्षियों का डिजिटल विवरण सरकारी रिकॉर्ड में होगा दर्ज….
November 28, 2024
रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखंड आज तक न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
गांव से लेकर शहर तक गिने जाएंगे पशु-पक्षियों
अगर आपने अपने घर में कोई जानवर या पक्षी पाल रखा है, तो अब उसका डिजिटल विवरण सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए तैयार हो जाइए। वाराणसी में 21वीं राष्ट्रीय पशुधन गणना बुधवार से शुरू हो चुकी है। शहर के 100 वार्डों और 1310 गांवों में पशु-पक्षियों की डिजिटल गणना की जाएगी।
हालांकि पशु विभाग को समय पर किट उपलब्ध न होने के कारण यह कार्य देरी से शुरू हुआ है।इस गणना के लिए कुल 187 गणनाकार, 23 सुपरवाइजर और एक नोडल अधिकारी को नियुक्त किया गया है। गणनाकारों को निर्देश दिया गया है कि वे जानवरों की तस्वीर लेकर इसे भारत सरकार की वेबसाइट पर अपलोड करें।
ग्रामीण क्षेत्रों में एक गणनाकार को 3000 परिवारों और शहरी क्षेत्रों में 4000 परिवारों का सर्वे करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।इस गणना में गाय, भैंस, बकरी, विदेशी और देशी नस्ल के कुत्ते, गधे, मुर्गियां, बत्तख, ब्रायलर, कणकनाथ और ककरैल जैसे पशु-पक्षियों को शामिल किया जाएगा। फरवरी 2025 तक इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पशु पक्षियों के मालिकों से अपील की गई है कि वे गणनाकारों का सहयोग करें और अपने पालतू जानवरों का पूरा विवरण दर्ज कराएं।