वाराणसी न्यूज़
न्यायालय के आदेश के बाद भी पीड़ित की जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा।
रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखंड आज तक न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी। दिनांक 27 नवम्बर, आज गोलघर स्थित पराड़कर स्मृति भवन के कक्ष में नगर के एक चिकित्सक डॉ सुभाष चंद्र पटेल ने अपनी जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा व धमकी दिए जाने को लेकर पत्रकारवार्ता की।
उन्होंने पत्रकारों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि थाना चोलापुर स्थित सदर तहसील सथवां गांव में रकबा नंबर 7505 में मेरी 81 हेक्टेयर भूमि की मेड़बंदी सीमांकन धारा 34 के अंतर्गत की गई थी जो की न्यायालय के द्वारा हुआ था, लेकिन विपक्षी रमेश राजभर स्व रामधनी राजभर जो की नवापुरा के रहने वाले हैं उन्होंने इस पर लगभग डेढ़ विश्वा जमीन पर अवैध कब्जा किया है और पक्की नाप हो जाने के बावजूद भी वह जमीन पर कब्जा के साथ पीड़ित को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा। मैं मिडिया के माध्यम से वाराणसी प्रशासन से मांग करता हूं कि इस भूमाफिया से मेरी जमीन को जल्द से जल्द मुक्त कराकर मेरे साथ न्याय किया जाए तथा इस भूमाफिया पर कठोरतम कानूनी कार्यवाही की जाए।