वाराणसी न्यूज़
वाराणसी बंगाल गंगा क्रूज का नाविकों ने किया विरोध…
October 19, 2024
रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखंड आज तक न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी में शुक्रवार की शाम गंगा नदी में नाविकों ने अलकनंदा क्रूज के बाद दो और नए लग्जरी क्रूज के आगमन की खबर के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। आक्रोशित नाविकों ने नमो घाट के सामने खड़े बंगाल गंगा नामक एक बड़े लग्जरी क्रूज को चारों तरफ से अपनी नावों से घेर लिया और जमकर नारेबाजी की। घटना की जानकारी मिलते ही जल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
प्रदर्शनकारी नाविकों ने चेतावनी दी कि अगर इन नए क्रूज का संचालन शुरू किया गया तो वे किसी भी क्रूज को गंगा में नहीं चलने देंगे।।
नाविकों ने कहा- हमारे पेट पर लात मार रही सरकार
नाविक समाज के प्रमोद माझी ने बताया कि लगभग चार दिन पहले एक बड़ा क्रूज नमो घाट पहुंचा, और जल्द ही एक और बड़े क्रूज के आने की जानकारी मिली है, जो रामनगर से आदि केशव घाट के बीच चलेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले से ही अलकनंदा क्रूज सहित चार बड़े क्रूज संचालन में हैं, जिससे छोटे नाविकों के रोजगार पर संकट गहरा रहा है।
प्रमोद माझी का कहना है कि सरकार इन बड़े क्रूज के माध्यम से उनकी आजीविका को खत्म करने की योजना बना रही है। अगर इन नए क्रूज का संचालन शुरू हुआ, तो नाविक किसी भी सूरत में इसे स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने दबाव बनाने की कोशिश की तो वे देव दीपावली पर कोई नौका या क्रूज नहीं चलने देंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले चार महीनों से नाविक बाढ़ की वजह से पहले ही बेरोजगार हैं और अब इन बड़े क्रूज के आगमन से उनका रोजगार और छिनने का खतरा है।