वाराणसी न्यूज़
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा “काशी विला” का हुआ उद्घाटन।
नवंबर 22..2024
रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखंड आज तक न्यूज़
वाराणसी उत्तरप्रदेश
वाराणसी। दिनांक 22 नवम्बर, पडाव के डोमरी स्थित काशी विला का कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा एवं महामंडलेश्वर संतोष दास महाराज के पवित्र करकमलों द्वारा उद्घाटन संपन्न हुआ।
इस शुभ अवसर पर “काशी विला” के अधिष्ठाता धवन परिवार ने मुख्य अतिथि का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। इस पवित्र आयोजन में दोनों गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए काशी विला में बुकिंग का शुभारंभ भी किया गया।इस अवसर पर काशी विला के अधिष्ठाता गौरव धवन ने बताया कि “काशी विला” को इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है कि यह शहर के प्रदूषण से मुक्त के साथ-साथ अत्यंत सुंदर व्यवस्था और घर जैसी अनुभूति प्रदान करता है। यहाँ पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को शांति, सुख और संतुष्टि का अहसास होगा। काशी विला का वातावरण अत्यधिक आकर्षक और समर्पण भाव से भरा हुआ है, जो काशीवासियों के लिए एक आदर्श स्थान बन सकता है।
उन्होंने बताया कि काशी विला में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ शांति और सुख के लिए सभी प्रयास किए गए हैं, ताकि यह स्थान सभी के लिए एक सुकून और स्नेहपूर्ण अनुभव प्रदान कर सके। काशी वासियों से निवेदन है कि वे इस स्थान पर एक बार जरूर पधारें और “काशी विला” का लाभ उठाएं। हम आशा करते हैं कि यह प्रतिष्ठान काशी की गौरवमयी संस्कृति और हर किसी की आत्मिक शांति को बढ़ावा देगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा, महामंडलेश्वर संतोष दास महाराज, बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष श्रीनाथ त्रिपाठी, विजय धवन, क्षमा धवन, गौरव धवन, शिप्रा कक्कड़ धवन, वीर धवन, सिद्धार्थ जायसवाल, नेहा कक्कड़ तथा समस्त धवन परिवार व गणमान्य लोग उपस्थित थे।