varanasi news

Photo of author

By Rupesh Sharma

वाराणसी न्यूज़
वाराणसी मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन कर की मंगल कामना…
November 16, 2024
रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखंड आज तक न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
पूर्व विधायक से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम योगी
डॉक्टरों से चल रहे इलाज की जानकारी लेते हुए उच्च स्तरीय चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने का दिया निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क किनारे अपनी माँ की गोद में खेल रही एक वर्षीय बच्ची को देख अचानक रुके और उसे लाड प्यार करते हुए गोद में उठाया
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय भ्रमण के दौरान शनिवार को प्रातः काल श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं काल भैरव मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री ने ओरियाना अस्पताल पहुंचकर वहां भर्ती पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी को देखा एवं उनके कुशलक्षेम पूछी तथा शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों से भी पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी के स्वास्थ्य एवं चल रहे इलाज की जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि चिकित्सा व्यवस्था में कोई कमी न रहने पाए और उच्च स्तरीय चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।
तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने सतुवा बाबा आश्रम गए जहां पर महंत संतोषानंद ने वहां के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। सतुआ बाबा आश्रम में भी मुख्यमंत्री ने शिवलिंग के दर्शन पूजन किया तथा सतुआ बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने ही श्रद्धा सुमन अर्पित की। यहां पर बटुकों के साथ उन्होंने फोटो भी खिंचवाई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन कर लौटते हुए सड़क किनारे अपनी मां की गोद में खेल रही एक साल की बच्ची को देख अचानक रुके और उसे लाड प्यार करते हुए गोद में उठा लिया। जिसे देख वहां पर मौजूद लोगों ने काशी की परंपरा के अनुरूप हर हर महादेव का नारा लगा मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, सांसद रवि किशन, अम्बरीष सिंह भोला सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Comment