वाराणसी चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के पास इन गरीबों के दुख और दर्द को समझने वाला कोई नहीं
दिसंबर 18.. 2024
रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखंड आज तक न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल रेलवे स्टेशन पास रिक्शा सगड़ी और ठेला चालक के अध्यक्ष से हुई बातचीत से पता चला सारे रिक्शा एवं ठेला चालक इस समय बेरोजगार बैठे हुए हैं उनके पास कोई भी रोजगार नहीं है क्योंकि ई रिक्शा आजाने के कारण कोई अब रिक्शा पर नहीं बैठता और तो और ठेले से समान भी नहीं मंगाना चहता आखिर क्यों ।
जब हमारी बात रिक्शा एवं ट्राली कल्याण समिति के अध्यक्ष कयामुद्दीन अंसारी से हुई तब इन्होंने बताया कि अब रिक्शा एवं ट्राली चालक की कमाई खत्म हो चुकी है और हम लोग और हमारे घर के छोटे-छोटे बच्चो को कभी-कभी भूखे भी रहना पड़ता है क्योंकि कई रिक्शा चलक आसपास के ग्रामीण गांव से आकर यहां रिक्शा चलाते हैं और किराए पर रहते हैं महंगाई के कारण अब कोई रिक्शा में बैठना नहीं चाहता जिससे उनकी कमाई ठप हो चुकी है और वह बहुत ही ज्यादा दैनिक स्थिति चल रही है। सरकार को एक बार जरूर इनके बारे में भी सोचना चाहिए क्योंकि इनका और कोई साधन नहीं है। जब पर्यटक आते हैं, तो वह रिक्शे से घूमना चाहते हैं क्योंकि रिक्शा से घूमने में एक-एक खूबसूरती और एक-एक जगह बहुत अच्छे से दिखता है इसलिए हमारे देश के अहम हिस्सा रिक्शा चालक भी है जो इंसान होकर एक इंसान को खींचता हैं जल्द ही अगर सरकार इस पर कोई कड़ी निगरानी नहीं डालेगी तो यह भी रिक्शा विलुप्त हो जाएगा।