वाराणसी न्यूज़
रोटरी क्लब वाराणसी डाउन टाउन द्वारा आयोजित डांडिया नाइट उत्सव में खुब मचा धमाल।
रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखंड आज तक न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी। दिनांक 14 अक्टूबर, नवरात्रि के पर्व पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रोटरी क्लब वाराणसी डाउन टाउन द्वारा रविवार को चंद्रा रोड़, सारनाथ स्थित तनिष्क बैंक्वेट हॉल, लान के परिसर में डांडिया नाइट उत्सव का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रो0 अनिल जाजोदिया द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।
इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष रो0 कौशल नागर एवं रौ0 प्रियंका नागर ने बताया कि विगत वर्षों से नवरात्रि के पर्व पर डांडिया नाइट का रंगारंग समारोह होता आ रहा है। जिसमें भक्ति गीतों पर डांडिया नृत्य के अलावा कई प्रकार के गेम, गीत-संगीत आदि के कार्यक्रम भी होते हैं। कलब द्वारा सदस्यो का कप्पल डांडिया प्रतियोगिता होता है जिसमें फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड आने वाले कप्पल के साथ ही अन्य सभी प्रतिभागियों को भी गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया जाता है। कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त उठाया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष रो0कौशल नागर, रो0 प्रियंका नागर, सचिव रो0 चंद्र अग्रवाल, रो0 नेहा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रो0 घनश्याम गुजराती, रो0 नेहा कक्कड़, रो0 हेमंत अग्रवाल, रो0 अरविंद केशरी, रो0 विष्णु अग्रवाल, रो0 संदीप गुप्ता, रो0 प्रशांत नागर, रो0 शरद जयपुरिया, रो0 आकाश अग्रवाल, रो0 हरि अग्रहरि, रो0 रमेश गुप्ता, रो0 विट्ठल रस्तोगी, रो0 आकाश कनोडिया,रो0 जीतू चांडक,रो0 पल्लवी गुजराती, रो0 अलका चांदक, रो0 तनीषा कनोडिया, रो0 रूपशिखा अग्रवाल, चिनू जैन, रो0 श्रद्धा नागर, रो0 कंचन जयपुरिया सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।