Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami reached Bhiwadi, offered prayers at Baba Mohan Ram temple, will address the meeting of BJP candidate Laxman Singh Yadav in Dharuhera

Photo of author

By Rupesh Sharma

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे भिवाड़ी, बाबा मोहन राम मंदिर में लगाई ढोक, धारूहेड़ा में भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव की सभा को करेंगे संबोधित

भिवाड़ी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दोपहर में हेलीकॉप्टर से भिवाड़ी पहुंचे, जहां सबसे पहले उन्होंने मिलकपुर धाम में लोक देवता बाबा मोहन राम मंदिर में ढोक लगाकर देश में अमन चैन की कामना की। इस मौके पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने हरियाणा में बड़े-बड़े कार्य करवाए हैं, जैसे बड़े-बड़े हाईवे, एलिवेटेड रोड, घर-घर तक पानी पहुंचाना, एक्सप्रेस वे, वंदे भारत ट्रेन, युवाओं को पारदर्शिता के साथ नौकरी दी गई है। हरियाणा बीजेपी में बागियों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा एक बहुत बड़ी पार्टी है, सभी कार्यकर्ताओं की इच्छा होती है कि वह चुनाव लड़े, लेकिन सभी को संतुष्ट कैसे किया जा सकता है? किसानों के लिए 24 फसलों पर एमएसपी दी जा रही है, किसानो की आय दुगनी हो इस पर भी काम किया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व विधायक मामन सिंह यादव, पंचायत समिति प्रधान जयप्रकाश यादव, जिला पार्षद रामवीर यादव शाहबादी, अयूब खान, मंडल अध्यक्ष पवन सिंह चौहान, ओमवीर चौहान, कंचन तिवाडी, प्रवीण यादव, शीशराम तंवर, बलजीत शर्मा, जीतू गर्ग, अनूप यादव, होराम प्रधान, जय राम भगत जी, जलेसिंह रावत, अभय सिंह बिधूड़ी, बृजमोहन तंवर, जगजीत यादव, पूजा जोशी, रवि, राहुल, प्रवेश, कैलाश जोशी एवं शालू चौहान सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment