उपनिदेशक जनसंपर्क कार्यालय ( मुंगेर प्रमंडल, मुंगेर) प्रेस विज्ञप्ति संख्या 44/24 मुंगेर: 30 नवंबर 2024 आयुक्त मुंगेर प्रमंडल मुंगेर श्री संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई है इस बैठक में मुंगेर प्रमंडल अंतर्गत सभी जिला के जिला पदाधिकारी एवं सभी एडीएम,आयुक्त के सचिव श्री अरविंद कुमार एवं विशेष कार्य पदाधिकारी देवव्रत मिश्र उपस्थित थे ! इस बैठक में निम्नांकित बिंदु पर बैठक आहूत की गई है जिसका बिंदु निम्नांकित है: 1 माननीय मुख्यमंत्री बिहार के प्रस्तावित जिला भ्रमण कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा 2 बिहार विजन डॉक्यूमेंट 2047 संबंधित अधिक से अधिक से व्यक्तियों से फीडबैक प्राप्त करने को कहा गया 3 थानों में अधिष्टतापित सीसीटीवी कैमरा अधतन जानकारी ली गई एवं संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिया गए 4 सड़क सुरक्षा के संबंध में हेलमेट पे नियमित जांच एवं प्रचार प्रसार का दिशा निर्देश दिया गया 5 निर्वाचन से संबंधित दवा आपत्ति का निष्पादन से संबंधित रिकार्ड का तैयारी का संधारण करने को कहा गया 6 शनिवारिए बैठक भू – समाधान पोर्टल पर भूमि विबाद से संबंधित आवेदन की नियमित प्रविष्टि करने को कहा गया 7 विकास एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं