tulasee vivaah ka kaaryakram hua sampann

Photo of author

By Rupesh Sharma

श्री त्रिदंण्डी स्वामी आश्रम वैभव लक्ष्मी आदि केशव मंदिर में सात दिवसीय तुलसी विवाह का कार्यक्रम हुआ संपन्न
रिपोर्टर विवेक सिनहा
झारखंड आज तक न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी।श्री त्रिदण्डी स्वामी आश्रम वैभव लक्ष्मी आदिकेशव मंदिर डुमरी पडाव में सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आश्रम के महंत सुन्दर राज़ स्वामी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आश्रम में ता0 9/11/24 दिन शनिवार तिथि अष्टमी कथा प्रारम्भ ता0 11/11/24 दिन सोमवार तिथि दशमी यज्ञ कि शोभायात्रा एवं पंचाग पूजन ता0 12/11/24 दिन मंगलवार तिथि एकादशी यज्ञ प्रारम्भ ता0 13/11/24 दिन बुधवार तिथि द्वादशी यज्ञोपवीत एवं मध्याह्न भगवान शालिग्राम माता तुलसि का तिलक एवं साम को हल्दी मंडप ता0 14/11/24 दिन गुरुवार तिथि त्रयोदशी शालिग्राम एवं माता तुलसी का शुभ विवाह एवं कल्याण उत्सव एवं छपनभोग का कार्यक्रम आयोजित हुआ।स्वामी जी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष मध्य प्रदेश,बिहार, झारखंड, चंदौली ,वाराणसी, आजमगढ़, गाजीपुर, से हजारों की संख्या में लोग यहां आते हैंऔर कार्यक्रम में सम्मिलित होते हैं उनके लिए विशेष सुविधा की जाती है यहां भंडारे का भी आयोजन होता है शालिग्राम का तिलक उत्सव बहुत ही प्रचलित है। हजारों की संख्या में भक्त यहां सात दिवसीय कार्यक्रम में आते हैं और सम्मिलित होते हैं। आज तुलसी विवाह है हमारे मैथ में तुलसी विवाह का बड़ा ही महत्व है और यहां तुलसी विवाह बड़े धूमधाम से मनाया जाता है उन्होंने अभी कहा कि भक्त अपने सुविधा अनुसार प्रसाद और चढ़ावा लाते हैं यहां तुलसी विवाह का आनंद उठाते हैं और भंडारा का प्रसाद ग्रहण कर अपने को धन्य मानते हैं।

Leave a Comment