Today Bharat Vikas Parishad Adityapur branch and Purnima Netralaya Tamolia organized a function in Deoghar, Jamshedpur

Photo of author

By Rupesh Sharma

आज भारत विकास परिषद आदित्यपुर शाखा और पूर्णिमा नेत्रालय तमोलिया ने जमशेदपुर के देवघर पंचायत स्थित सबर बस्ती में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में पूर्णिमा नेत्रालय की सुश्री शिखा सेजल और श्री रजनीकांत महतो ने लोगों की आंखों की जांच की। शिविर में 16 सबर लोगों की आंखों की जांच की गई। पांच लोगों की आंखों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गई। पूर्णिमा नेत्रालय ने मोतियाबिंद के इलाज के लिए अपने अस्पताल में सहमति जताई है। 16 सबर ग्रामीण के साथ कुल 23 लोगो का नेत्र परीक्षण किया गया।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव (पूर्वी) श्री दिनेश प्रसाद, अध्यक्ष श्री विनीत सहाय, सचिव श्री राकेश सिन्हा, आदित्यपुर शाखा कोषाध्यक्ष सुश्री रंजना कुमारी, आकांक्षा सुमन और श्री माणिक चालक उपस्थित थे।
इस अवसर पर ग्रामीणों के बीच वस्त्र वितरण तथा मिक्सचर एवं बिस्किट भी वितरित किए गए.

Leave a Comment