Tinplate

Photo of author

By Rupesh Sharma

आज टिनपलेट मे दस नंबर स्थित मुखी सामुदायिक भवन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसके आयोजन जागो संगठन के तत्वधान से हुआ, इस शिविर का आयोजन झारखंड आंदोलनकारी सह नागपुरी कवि स्वर्गीय विपिन बिहारी मुखी जी के याद में किया गया।
इस शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी विधान सभा के नव निर्वाचित प्रत्याशी श्रीमती पूर्णिमा साहु जी भी उपस्थित थी।
इस शिविर आयोजन में मुख्य भूमिका जोलेश मुखी जो जागो संगठन के जनरल सेकरेटरी‌ भी है एवं सुभाष मुखी जो स्वर्गीय विपिन बिहारी मुखी जी के पुत्र हैं, और सभी महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं की रहीं।

राकेश सिंह की रिपोर्ट

Leave a Comment