बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाए
——————————————–
तिजारा – रक्तवीर रामनिवास समाजसेवी के नेतृत्व में बुधवार को तिजारा के विभिन्न स्थानों पर भीषण गर्मी के चलते बेजुबान पक्षियों के लिए 21 परिंडे लगाए गए तथा सभी परिंडो में पानी डालने का भी संकल्प लिया।
शंकरगढ़ आश्रम व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में लगाए गए परिंडो में पानी डालने की जिम्मेदारी मास्टर ताराचंद सैनी द्वारा ली गई।
इसी प्रकार सरस्वती पब्लिक स्कूल में मुकेश सैनी अध्यापक , तहसील परिसर में पवन जैन व राजू अरोड़ा , सरकारी अस्पताल के सामने पप्पू सैनी , होलीटीबा मोक्ष धाम में इंदर सिंह दहिया व ग्राम इशरोदा में रक्तवीर रामनिवास समाज सेवी के द्वारा परिंडो में पानी डालने की जिम्मेदारी ली गई है।
इंसान तो अपनी प्यास मिटाने के लिए जल का प्रबंध कर लेता है किंतु बेजुबान पक्षियों को जल के लिए बहुत कुछ जतन करना पड़ता है। अपनी प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है आइए इस भीषण गर्मी के चलते हम भी परिंडे लगाकर बेजुबान पक्षियों के लिए सहारा बने तथा अन्य लोगों को प्रेरित करें।
इस अवसर पर रक्तवीर रामनिवास समाजसेवी , मास्टर ताराचंद सैनी , इंदर सिंह दहिया , मुकेश सैनी अध्यापक , मनोज नंबरदार , पप्पू सैनी , पवन जैन , राजू अरोड़ा , अशोक सैनी , वीरपाल यादव आदि लोग मौजूद रहे।