*श्री मोनी बाबा गौशाला में पहुंचे वन एवं पर्यावरण मंत्री*
तिजारा वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने श्री मोनी बाबा गौशाला में पहुंच कर गौ पूजन कर एवं एक पौधा लगाया। मंत्री ने अपने भ्रमण के दौरान गौशालाओं में गौवंशो के लिए की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गौवंशो के लिए छाया, पानी, चारे आदि की व्यवस्थाओं एवं उनकी नस्ल की जानकारी ली। इससे पूर्व मंत्री ने गौ पूजन कर गौवंशो को गुड़ एवं हरा चारा खिलाया एवं गौशाला की व्यवस्था की सराहना की। इस अवसर पर मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि गौवंशो के संरक्षण से संस्कृति, प्रकृति का संरक्षण होगा।अनादिकाल से मानव जाति गौ माता की सेवा कर अपने जीवन को सुखी, समृद्ध, निरोग, ऐश्वर्यवान एवं सौभाग्यशाली बनाती चली आ रही है। मंत्री का कमेटी ने गौमाता की तस्वीर भेट कर स्वागत किया।इस अवसर पर पुर्व सभापति संदीप दायमा,कमेटी उपाध्यक्ष बने सिंह भिदुडी, सचिव देशपाल यादव, पुर्व अध्यक्ष रामेश्वर सैनी, सैनी समाज के प्रधान कृष्ण सैनी, पुरूषोत्तम सैनी, पार्षद सतीश यादव, पंडित जलेसिंह, कमल पार्षद, विरेन्द्र सैनी, विवेक शर्मा, अनिल दहिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।