Tijara

Photo of author

By Rupesh Sharma

*पालनहार योजना में शत-प्रतिशत वार्षिक सत्यापन के लिए जिले में सामाजिक सुरक्षा अभियान*

खैरथल-तिजारा, 30 नवंबर। जिला कलक्टर किशोर कुमार के निर्देशानुसार जिले में मुख्यमंत्री पालनहार योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के शत-प्रतिशत सत्यापन के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत *2 दिसंबर* को जिले के सभी ग्राम पंचायत स्तर पर स्थित राजीव गांधी निर्माण सेवा केंद्रों पर पालनहार मित्र शिविर आयोजित किए जाएंगे।

वार्षिक सत्यापन की स्थिति:

• मुंडावर ब्लॉक: 530 बच्चे

• तिजारा ब्लॉक: 510 बच्चे

• कोटकासिम ब्लॉक: 210 बच्चे

• किशनगढ़ बास: 134 बच्चे

इन सभी बच्चों का सत्यापन शिविरों में सुनिश्चित किया जाएगा। शिविर प्रभारी संबंधित PEEO होंगे, जो इस प्रक्रिया की निगरानी करेंगे।

*शिविर में किए जाएंगे ये कार्य:*

• पालनहार योजना के तहत शेष बच्चों का वार्षिक सत्यापन।

• सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों का सत्यापन।

• अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के पात्र व्यक्तियों को पालनहार योजना, कन्यादान योजना, और अन्य योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

जिले के सभी पात्र व्यक्ति इन शिविरों में उपस्थित होकर अपनी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी करें और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।

Leave a Comment