*मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं केन्द्रीय मंत्री भुपेंद्र यादव सरस डेयरी का करेंगे दौरा*
तिजारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं केन्द्रीय मंत्री भुपेंद्र यादव के 19 मई को अलवर सरस डेयरी के दौरे को लेकर राजस्थान गौसेवा समिति खैरथल तिजारा के जिला अध्यक्ष देशपाल यादव ने क्षेत्र में दौरा कर ज्यादा से ज्यादा गौपालको, किसानों को कार्यक्रम में भाग लेने का न्योता दिया। जिला अध्यक्ष देशपाल यादव ने बताया कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं केन्द्रीय मंत्री भुपेंद्र यादव की मंशा है कि किसानों और गौ पालकों के लिए नई सुविधाओं, योजनाओं और आधुनिक उपकरणों की शुरुआत करना है। अलवर डेयरी को बेहतर बनाने और किसानों को अधिक लाभ पहुंचाने के लिए विशेष योजनाओं को लागु किया जायेगा। हमारे सांसद एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव सरस डेयरी के विकास को लेकर गंभीर हैं। उनका उद्देश्य सरस डेयरी को पूरे राज्य में नंबर वन बनाना है, जिसके लिए विशेष योजनाएं बनाई जा रही हैं। इस अवसर पर उपाध्यक्ष यशपाल आचार्य,बने सिंह गुर्जर, विक्रम सिंह गुर्जर, रतिराम यादव सरपंच, बने सिंह माजरी, कंवर सिंह चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।