तिजारा को जिला मुख्यालय बनाने को लेकर निकाली गई विशाल जन रैली। तिजारा जिला संघर्ष समिति के बेनर तले एक रैली का आयोजन किया गया जो सार्वजनिक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से शुरू होकर कोर्ट कैम्पस,थाना, मुख्य बाजार,होली टीबा, तिराहा होती हुई उप खंड अधिकारी कार्यालय पहुंची एवं संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन तिजारा को जिला मुख्यालय बनाने जाने बाबत मुख्यमंत्री के नाम उप खंड अधिकारी संजीव वर्मा को सौंपा जिसमें तिजारा को प्रत्येक दृष्टि से उपयुक्त मानते हुए जिला मुख्यालय की मांग की गई। रैली में बेनर तख्तीयो के साथ नारे लगाते हुए लोग चल रहे थे।मुख्य नारे थे हम सब की है एक ही मांग जिला मुख्यालय बने तिजारा। ये हमारा हक है इसे लेकर रहेंगे। रैली के साथ पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा। इस अवसर पर सुल्तान सिंह पालीवाल, हरिश सांवरिया,सुरेश फ़ौजी,राजकुमार अग्रवाल, पुरुषोत्तम गजमोति,हरि नारायण शर्मा,केएल यादव, बंशीधर सैनी, फतेह सिंह सैनी,तारा चंद्र सैनी, राजदत्त मिश्रा,ओम प्रकाश सैनी,सुभाष यादव, मुकेश जैन अन्य लोग उपस्थित रहे।