*तिजारा विधानसभा में भाजपा युवा मोर्चा ने युवाओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई*
भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा अंकित चेची,जिला अध्यक्ष अभय बिधूड़ी के निर्देशानुसार युवा मोर्चा अलवर उत्तर ने तिजारा विधानसभा के मंडल तिजारा में कॉलेज,कोचिंग में युवाओं को मोबाइल से मिस कॉल दिलाकर भाजपा का सदस्य बनाया मंडल अध्यक्ष कंवर सिंह चौधरी ने बताया कि आईटीआई कॉलेज व कोचिंग मैं जाकर जिला प्रभारी नीरज वशिष्ठ उच्चैन ने युवाओं को भाजपा की योजनाओं के बारे में बताया और युवाओं से आग्रह किया कि आप स्वयं भी व अपने मित्रों को भी भाजपा की सदस्यता दिलाये इस दौरान कार्यक्रम में अभियान के जिला संयोजक सुनील सिराधना, जिला उपाध्यक्ष विषवेशर चौधरी,सुनील सैनी, प्रवीण यादव, धीरज सेन सोनू हिंदू राकेश मेघवाल कमल सैनी कार्तिक सैनी कुलवंत सिंह वे अन्य बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे l
मुकेश शर्मा की रिपोर्ट