The youth were given BJP membership at the village Chaupal

Photo of author

By Rupesh Sharma

गांव चौपाल पर युवाओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई

तिजारा में भाजपा सदस्यता अभियान 2024 के तहत युवा मोर्चा अलवर उत्तर ने तिजारा विधानसभा क्षेत्र के गांव मुंडाना तथा जलालपुर में, सार्वजनिक स्थान एवं गांव चौपाल पर युवाओं को भाजपा जिला संयोजक सुनील सिराधना के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता दिलाई गई। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा शाहबाद मंडल विक्रम सिंह गुर्जर, परमानंद चंदेल, कुलदीप यादव, हिमांशु, राजेंद्र सिंह, लोकेश, हेमकरण, राकेश, अशोक, महिपाल, उमेश सहित अनेकों युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment