The Jamco congregation left for Gurdwara Sahib Manikaran and will also visit several historical Gurdwaras.

Photo of author

By Rupesh Sharma

जेम्को की संगत गुरुद्वारा साहिब मणिकरण के लिए हुई रवाना, और कई ऐतिहासिक गुरुद्वारों के भी दर्शन करेंगी।

जमशेदपुर. आज गुरुद्वारा साहिब आजाद बस्ती जेम्को सिख नौजवान सभा की ओर से बहुत ही अच्छा उपराला किया गया जिसमे सिख संगत को सचखंड श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर के लिए और श्री आनंदपुर साहिब, मणिकरण, और कई ऐतिहासिक गुरुद्वारे के दर्शन के लिए आज जलियांवाला बाग से रवाना हुए।
जेम्को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदूल सिंह ने सरोपा देकर नौजवान सभा के प्रधान जोरावर सिंह को किया सम्मानित।

कई गुरुद्वारों के दर्शन करेगी संगत जैसे आनंदपुर साहिब, फतेहगढ़ साहिब, चमकौर साहिब, परिवार विचोरा, मणिकरण साहिब, अमृतसर दरबार साहिब।

मौके पर जोरावर सिंह, जसबीर सिंह, बलविंदर सिंह, सरदूल सिंह, करनदीप सिंह, हरजीत सिंह, हरदेव सिंह व अन्य उपस्थित।

सोनम सिंह की रिपोर्ट 

Leave a Comment