The District Collector distributed assistive devices provided to the elderly by ELIMCO under the National Vayoshri Scheme

Photo of author

By Rupesh Sharma

जिला कलेक्टर ने राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत एलिम्को द्वारा वृद्ध जनों को उपलब्ध कराए सहायक उपकरण किए वितरित

मुंडावर में वृद्धजन उपकरण वितरण शिविर का हुआ आयोजन

खैरथल-तिजारा, एक अक्टूबर। समाज कल्याण सप्ताह के तहत मुंडावर में आयोजित शिविर में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिला कलेक्टर एवं जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर द्वारा वरिष्ठ जनों को सम्मानित किया गया तथा राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत भारत सरकार के उपक्रम एलिम्को द्वारा उपलब्ध कराए सहायक उपकरणों का वितरण किया गया।

जिला कलक्टर ने बताया कि राष्ट्रीय व्यवस्था योजना के तहत ब्लॉक मुंडावर में तीन दिवसीय शिवरो का आयोजन कर सहायक उपकरणों के लिए वरिष्ठ जनों का चयन किया गया था चयन प्रक्रिया के दौरान 86 वृद्ध जनों को चिन्हित कर शिविर में 8 लाख राशि के 431 उपकरण वितरित किए गए। उन्होंने इस दौरान 10 वृद्धजनों को मुख्यमंत्री वृद्धा जन सम्मान पेंशन योजना की जारी नवीन स्वीकृतियां वितरित की गई।

समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि एक-एक वृद्ध जन को उनकी पात्रता अनुसार सहायक उपकरण वितरित कराए गए। सहायक उपकरणों में वॉकिंग वॉकर, छड़ी, निबंध नेकबंद, व्हीलचेयर, कान की मशीन सेट, कुशन आदि वृद्ध जनों को प्राप्त हुए। शिविर में उपस्थित वृद्ध जनों ने सम्मान व उपकरण प्राप्त कर जिला कलेक्टर तथा जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रधान सुनीता, मुंडावर नगर पालिका अध्यक्ष गरिमा सोनू भारद्वाज, विकास अधिकारी मुंडावर सानू अग्रवाल, तहसीलदार मुंडावर मदन सिंह सहित अलिम्को प्रतिनिधि ललित कुमार और उनकी टीम मौजूद रहे।

Leave a Comment