The cricket tournament will conclude today

Photo of author

By Rupesh Sharma

क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन होगा आज

तिजारा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के संयोजन में पिछले तीन दिनों से चल रही छात्रा-छात्र क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन आज प्रातः उपखंड अधिकारी संजीव कुमार वर्मा, तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लीलावती मीणा के सानिध्य में होगा। कल के मुख्य मुकाबले 19 आयु वर्ग के हुए जिसमें गैलपुर ने हमीराका को तथा जगमलहेडी की टीम ने एमएलपी लुहादेरा को हराया था। तिजारा ने मॉडर्न स्कूल भिवाड़ी पर जीत दर्ज की। आज 17 वर्षीय आयु वर्ग का फाइनल मुकाबला सेठ गोपाल दास विद्यालय खैरथल तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिजारा के बीच व 19 आयु वर्ग का मुकाबला विद्या भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय जगमलहेड़ी व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिजारा के बीच में होगा। मैच के मुख्य निर्णायक हितेश कुमार, प्रेम कुमार, पवन कुमार रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य लाल सिंह पालीवाल, रेखा यादव, महेश कुमार, वीरेंद्र यादव, यूनुस अली, महेंद्र गुप्ता, भारती पाल, जितेश जोशी, मोनिका आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment