आज दिनांक 20 11 2024 को टेल्को गुरुद्वारा साहब में गत दिनों गुरुद्वारा साहब सीताराम डेरा साहब के वजीर बाबा दयाल सिंह जिनका देहांत हो गया था को श्रद्धांजलि अर्पित की गई श्रद्धांजलि कारकों को संबोधित करते हुए तेल को गुरुद्वारा साहब के प्रधान और टाटा मोटर वर्क्स यूनियन के अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह जी द्वारा दिवंगत बाबा दयाल सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया कार्यक्रम में सदा सुरजीत सिंह मानव को गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान सरदार इंदर सिंह इंदर सिद्धार्थ त्रिलोचन सिंह सरदार रामकृष्ण सिंह जी सरदार पाल सिंह सरदार सुखविंदर सिंह मैंगो गुरु नानक उच्च एवं मध्य विद्यालय के सचिव सरदार संतोष सिंह परमजीत कौर देवेंद्र कौर अरिजीत कौर कृपाल कौर सुखवंत कौर सतनाम कौर और मुझे भी शिरकत करने का मौका मिला आए हुए तमाम लोगों का आभार प्रकट किया माननीय प्रधान सरदार गुरमीत सिंह जी द्वारा परिवार की ओर से माननीय प्रधान साहब द्वारा अपने संबोधन के दौरान सरदार इंदर इंदर सिंह और मुझे नाचीज का नाम लेने पर टेल्को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का आभार प्रकट किया गया