Tata-Haata Main Road

Photo of author

By Rupesh Sharma

उपरोक्त विषय के संदर्भ में सादर कहना है कि वर्तमान में टाटा-हाता मुख्य सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है, जगह-जगह बड़े-बड़े गढ्ढे बन गए हैं. जिस कारण लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, लोगों का चलना-फिरना दूभर हो गया है। उक्त सड़क पोटका विधानसभा क्षेत्र का लॉइफ-लॉइन है, जो पड़ोसी राज्य उड़िसा को भी जमशेदपुर शहर से जोड़ती है। उक्त सड़क से प्रतिदिन हजारों वाहनो एवं ठेका कर्मियों का आवागमन होता है। सड़क टूट जाने के कारण लोगों को विशेषकर स्कूल कॉलेज आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं, ठेका कर्मियों, मजदूरों, मरीजों एवं आम जन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अतः जनहित में उक्त समस्याओं को देखते हुए यथाशीघ्र हाता से टाटा रेलवे स्टेशन तक जर्जर सड़क का अविलम्ब मरम्मति करना सुनिश्चित करें, ताकि

Leave a Comment