तहसीलदार एवं चिकित्सा अधिकारी ने श्री मोनी बाबा गौशाला का निरीक्षण किया
तिजारा तहसीलदार अशोक कुमार एवं डॉ राजेन्द्र कुमार वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी ने श्री मोनी बाबा गौशाला का निरीक्षण किया एवं गौशाला प्रबंधन के पदाधिकारी से गायों के चारा पानी एवं अन्य सुविधाओ की व्यवस्था की जानकारी हासिल की एवं उचित प्रबंधन व्यवस्था के लिए गौशाला कमेटी की तारीफ की।इस अवसर पर तहसीलदार ने बताया कि गौ सेवा महासेवा है। डॉ राजेन्द्र कुमार ने कमेटी के सचिव देशपाल यादव से जानवरों के बारे में जानकारी ली। भूसा, चुनी आदि हरे चारों का निर्देश दिया। इस दौरान गौवंशीय को मौसमी बिमारी से बचाने केआवश्यक प्रबंधन का निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कोई भी खामियां नहीं मिली है। कमेटी द्वारा अच्छे ढंग से गौशाला को चलाया जा रहा है। कमेटी सचिव देशपाल यादव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी गौशाला की व्यवस्था जिले में प्रथम एवं प्रदेश में सर्वोत्तम दस में स्थान है हमारे लिए गौरव की बात है।ओर ये सब गौभक्तो की सेवा व देखभाल का परिणाम है। इस मौके पर कमेटी के उपाध्यक्ष बनेसिंह भिदुडी, सचिव देशपाल यादव, मुलाराम चौधरी, पल्लटुराम, यशपाल आचार्य उपस्थित थे।