तारकंपनी दुर्गा पूजा कमिटी के C1, C2 मैदान में धूमधाम से हुआ पूजा पंडाल का उद्घाटन
9 अक्टूबर 2024: तारकंपनी दुर्गा पूजा कमिटी द्वारा आयोजित C1 और C2 मैदान में इस वर्ष के दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन बड़े धूमधाम से किया गया। समारोह में स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों और सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। उद्घाटन के मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस झारखण्ड के अध्यक्ष श्रीमान राकेश्वर पाण्डेय जी और उनके साथ टाटा स्टील वायर डिवीज़न जमशेदपुर के HR प्रमुख शिल्पी शिवांगी ने रिबन काटकर समारोह की शुरुआत की।
पूजा कमिटी के महामंत्री श्री शेखर रवानी ने बताया कि इस वर्ष की पूजा विशेष है क्योंकि इसे समाज के विभिन्न वर्गों के सहयोग से और अधिक भव्य रूप दिया गया है। उद्घाटन समारोह मे मुख्य रूप से टाटा स्टील वायर डिवीज़न जमशेदपुर यूनियन के महामंत्री श्रीमान पंकज कुमार सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट श्रीमान श्रीकांत सिंह, दानी शंकर तिवारी,सरदार अमरीक सिंह, सरदार मंजीत सिंह ( मिंटे ), चन्दन कुमार,राम रतन राय, बिपिन बिहारी मोहंती,मंजीत सिंह, रोहित कुमार, देबाशीष घोष, दीपक प्रसाद, राकेश कुमार, नित्यानंद महतो, निर्भय कुमार,सतीश कुमार, बबलू, मनोज, बिट्टू,सूरज,रामना मूर्ति उपस्थित थे!उद्घाटन समारोह में पारंपरिक ढाक की धुन, शंखनाद और मंत्रोच्चारण से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस झारखण्ड के अध्यक्ष श्रीमान राकेश्वर पाण्डेय जी ने दुर्गा पूजा के सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व पर जोर देते हुए समाज में एकता और भाईचारे का संदेश दिया। समारोह का समापन जलपान वितरण के साथ हुआ, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।