svaamee satsang samiti aadityapur ke taraph se paaya nirmaan

Photo of author

By Rupesh Sharma

बागबेड़ा ग्रामीण जलालपूर्ति योजना के निर्माण कार्य में रेलवे ट्रैक के नीचे से 365 मीटर पाइप लाइन पार करना है, यहां पर किसी भी प्रकार का कोई कार्य पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के माध्यम से नहीं चल रहा है, निरीक्षण में निकले सुबोध झा अध्यक्ष बागबेड़ा महानगर विकास समिति जमशेदपुर
रेलवे ट्रैक के पास पाइप गिरी हुई है यहां कोई वर्क नहीं चल रहा है
राधा स्वामी सत्संग समिति आदित्यपुर के तरफ से पाया निर्माण पर से पाइप ले जाने का कोई कार्य नहीं चल रहा है सुबोध झा
बागबेडा ग्रामीण जला पूर्ति योजना में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा जनता को भी गुमराह किया जा रहा है न्यायालय मैं भी झूठी रिपोर्ट जमा की जा रही है विशेष करके देखें माननीय प्रधानमंत्री जी को भी झूठी रिपोर्ट सबमिट की जा रही है, जिसकी जवाब की कॉपी आप सभी को भेज रहा हूं, सुबोध झा अध्यक्ष बागबेड़ा महानगर विकास समिति जमशेदपुर एवं इस आंदोलन के आंदोलनकारी
जनवरी 2025 बागबेड़ा ग्रामीण जला पूर्ति योजना से फरवरी 20 25 तक पानी उपलब्ध करा दी जाएगी इस झूठी रिपोर्ट को पढ़ें सुबोध झा
तीसरी रिपोर्ट को देखें बागबेडा बेहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना 85 परसेंट कार्य पूरा हुआ है,
30 अप्रैल 20 25 यह योजना मंत्र 30 जनवरी 2023 से शुरू हुई है यह योजना 8 वर्ष से नहीं चल रही है,
सुबोध झा ने कहा न्यायालय में 26 जुलाई 2024 से घर-घर पानी देने का वादा किया गया था,
237 करोड़ 21 लख रुपए का गवन हो गया और पुणे 50 करोड़ 58 लख रुपए आधा अधूरा बच्चे कार्य को पूरा करने के लिए पुणे पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को प्राप्त हुआ उसका भी समय पर हो गया और जनता को एक बूंद भी पानी नहीं मिला सुबोध झा
आज स्थल निरीक्षण का भी वीडियो भेज रहे हैं जहां कोई भी प्रकार का वर्क नहीं चल रहा है l

Leave a Comment