Social worker and BJP leader Dr. Sunita paid homage to the great literary figure Vibhuti ji by offering flowers to his statue on the occasion of his birth anniversary!!*

Photo of author

By Rupesh Sharma

*समाजसेवी सह भाजपा नेत्री डॉ सुनीता ने महान साहित्यकार विभूति जी जयन्ती के अवसर पर उनके मूर्ति पर पुष्प अर्पण कर किया नमन !!*

*डॉ सुनीता ने कहा घाटशिला की पहचान में विभूति जी का बहुत बड़ा योगदान है !!*
बांग्ला भाषा के सुप्रसिद्ध लेखक और उपन्यासकार बिभूतिभूषण बंधोपाध्याय का 131 वी जयंती के शुभ अवसर पर “विभूति संस्कृति मंच” एवं “गौरी कुंज उन्नयन समिति” के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में घाटशिला के आईसीसी के महाप्रबंधक श्री एस एस सेठी सर, बीजेपी के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी काबु दत्ता जी, कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी तापस चटर्जी जी, विभूति संस्कृति मंच के अध्यक्ष देवी प्रसाद मुखर्जी जी ,आईसीसी वर्कर यूनियंस के महासचिव ओम प्रकाश सिंह जी एवं सभी गण्यमान्य साहित्यकार एवं अतिथियों के साथ विभूति बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

Leave a Comment