Si nuestro gobierno regresa, cada familia recibirá uno.

Photo of author

By Rupesh Sharma

हमारा सरकार फिर से आयेगी तो हर परिवार को एक एक लाख :विधायक

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती* ने चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा पंचायत भवन में पहुंचकर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
विधायक जी ने जनकल्याणकारी योजनाओं से आम लोगों को जोड़ने के लिए ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। राज्य की लोकप्रिय हेमंत सरकार के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडो में पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में लोगों को योजना की सटीक जानकारी और लाभ मिल रही है
इस दौरान आज चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत बड़ामारा पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में पहुँच विधायक ने कहा कि इस शिविर से सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ सुगम रूप से प्रदान किया जा रहा है। लोगों को भटकना नहीं पड़े, इसलिए पंचायत में ही शिविर लगाया जा रहा है। साथ ही कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि शिविर में आने वाले लोगों को न सिर्फ सभी योजना की जानकारी दी जाए बल्कि लोगों की समस्या और आवेदन का त्वरित गति से निष्पादन करने का प्रयास किया जाए।

मौके पर सीओ उपेंद्र कुमार,मुखिया दसरथ मुर्मू, बलराम महतो,गोपन परिहारी,मिथुन कर,विशाल बारीक,मनोज महतो,राजा गोप,जितेन हांसदा,दुर्गा हंसदा,सहदेव गोप,बिराम मंडी, करफू मुंडा,रितेश मुंडा
पर सहित अन्य उपस्थित थे।*

Leave a Comment