*प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कदमा सेवाकेंद में बंग समाज का सम्मान समारोह सह नव वर्ष भव्य रूप से आयोजित*
————————————–
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कदमा के परिसर में बंग समाज के सम्मान में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह बंग समाज की सांस्कृतिक विरासत, सेवा भावना और आध्यात्मिक योगदान को मान्यता देने हेतु समर्पित रहा।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और ओम शांति गीत से हुआ। ब्रह्माकुमारी संस्था के गोपाल भाई जी ने स्वागत भाषण देते हुए बंग समाज के अध्यात्मिक मूल्यों और सामाजिक योगदान की सराहना की।
माउंट आबू से पधारे राजयोगी प्रकाश भाई जी ने जीवन में कैसे हर पल को सकारात्मक बनाए इसके लिए बहुत सारे विधि बताए।
इस अवसर पर बंग समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों को विशेष स्मृति अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में शिक्षाविद्, कलाकार, समाजसेवी तथा युवा प्रेरक शामिल थे। कार्यक्रम में बंगाली संस्कृति से जुड़े समाजसेवी पूर्वी घोष जी ,शान्ति घोष जी ,अपर्णा गुहा जी,अशोक दत्ता जी ,शामिष्ठा बहन , उत्तम गुहा जी ,एवं अन्य मेहमान उपस्थित थे रविन्द्र संगीत में बॉबी मुखर्जी, अपर्णा चंदा ,सोमा चौधरी ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति द्वारा सभी को मंत्रमुग्न कर दिया।
मुख्य वक्ता के रूप में ब्रह्माकुमारी संस्था के राजयोगिनी संजू दीदी ने कहा, “बंग समाज की सांस्कृतिक समृद्धि और आध्यात्मिक झुकाव संपूर्ण भारत के लिए प्रेरणास्पद है। इस प्रकार के आयोजन समाज में एकता, सहयोग और आत्मिक विकास को प्रोत्साहित करते हैं।”
सेवाकेंद्र की प्रीति बहन जी ने सभी को ध्यान द्वारा गहन राजयोग की अनुभूति करवाई
समारोह में स्थानीय नागरिकों सहित विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षक और अनेक ब्रह्माकुमारी सेवाकेन्द्रों से आए हुए भाई-बहन भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों को राजयोग का अनुभव कराते हुए शांतिपाठ के साथ किया गया।